शहादत दिवस पर कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी को किया याद,राष्ट्र ध्वज फहराया,किया नमन
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे सोमवार को नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय लाजपत भवन पर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर राष्ट्र ध्वज फहराकर सिद्दत के साथ याद किया गया।कांग्रेस कार्यालय पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा, यहाँ कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि देश गाँधी के त्याग, बलिदान और सत्य की विचारधारा से आजाद हुआ और इसी विचारधारा से ही आगे बढ़ेगा।भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी आज पूरे देश में महात्मा गांधी की प्रेम, सत्य और अहिंसा की विचारधारा से देश को एकजुट करने में लगे हुए हैं। गाँधी शहीद हो सकते हैं लेकिन विचारधारा हमेशा रहेगी।यहाँ मुख्य रूप से जिला सचिव भोला तिवारी, संतोष तिवारी, नगर अध्यक्ष मनोज राव,राधारमण पाण्डेय, डा. अमरेश सिंह,जितेन्द्र जायसवाल,रविप्रकाश तिवारी,इसराइल अली आदि मौजूद रहे।