March 29, 2023

Top1 India News

No. 1 News Portal of India

जर्जर विधुत तार से उपभोक्ता आजिज, सपा ने की तार बदलने की मांग

1 min read

रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया

   देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के उपनगर में जर्जर व लटकते बिजली के तारों से विद्युत उपभोक्ता आजिज आ चुके हैं लटकते और खंड खंड हो चुके बिजली के तार कब गिर जाएंगे इसका कोई ठिकाना नहीं है, लगातार बिजली के तार टूटने और फाल्ट होने से घंटों- घंटो विद्युत सप्लाई भी बाधित हो रही है।
भला हो नगर पंचायत का जिसने स्काई लिफ्ट की व्यवस्था कर रखी है जिसके भरोसे तार टूटने और फाल्ट होने के बाद उसके सहारे चढ़कर विधुत कर्मचारी तार जोड़कर किसी तरह विधुत सप्लाई बहाल कर पाते है। गर्मी का महीना आने वाला है ऐसे में ओवरलोड पड़ने पर तार टूटने की हमेशा संभावनाएं बनी रहेगी विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को विद्युत बकाये पर उनके सप्लाई काटने के लिए हमेशा आगे रहता है लेकिन उपभोक्ताओं को जर्जर हो चुके तारों की बदलने के लिए आगे नहीं दिखाई देता है।
समाजवादी पार्टी के नेता भावी चेयरमैन प्रत्यासी महेश भाई ने प्रतिक्रिया के दौरान कहा कि नगर के सभी प्रमुख मार्गो से लेकर के मोहल्लों के गलियों में बिजली के तार जर्जर होकर के लटके हुए दिखाई दे रहे हैं इसको बदलने में किसी ने रुचि नहीं दिखाई है आए दिन बिजली के तार टूटने से हादसे की संभावना बनी हुई है इसे देखते हुए तत्काल प्रभाव से सभी जगहों पर जर्जर तारों को बदलना चाहिए जिससे उपभोक्ताओं को अनवरत विद्युत सप्लाई मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022-2023 Top1 India News | Newsphere by AF themes.
Translate »