रातों-रात चमकी किस्मत,ड्रीम-11 पर जीते 70 लाख रुपये
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के बनकटा मे रातों-रात चमकी किस्मत, ड्रीम-11 पर जीते 70 लाख रुपये l
जानकारी के मुताबिक किस्मत कब बदल जाए, कोई नहीं जानता. ऐसा ही हुआ है देवरिया जिले बनकटा स्टेशन (अकटही ,रघुनाथपुर गांव) के रहने वाले सत्यनारायण कुशवाहा के बेटे अरविंद कुशवाहा की रातों-रात उनकी किस्मत ऐसी बदली कि उनके ड्रीम-11 के वॉलेट अकाउंट में 70 लाख रुपए आ गए. दरअसल, अरविंद ने शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड के टी20 मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर 11 खिलाड़ियों की अपनी टीम बनाई थी। उनकी टीम नम्बर एक रैंक आ गई जिससे वो 70 लाख रुपये जीत गए।अरविंद की इतनी बड़ी जीत पर पूरा परिवार खुशी के मारे फुले नहीं समा रहे है। खबर को सुनते क्षेत्रीय विधायक सभाकुँवर कुशवाहा,जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी अरविंद कुशवाहा के घर पहुंच कर शुभकामनाएं दी।