Top1 India News

No. 1 News Portal of India

हाईस्कूल व इंटर के मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

1 min read

रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया

    देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा विकास भवन स्थित प्रेरणा हाल में यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के जनपद के हाईस्कूल और इंटर के 23 तथा जनपद के ही प्रदेश स्तर की मेधावी छात्रा सहित कुल 05 लाख 83 हजार की प्रोत्साहन धनराशि का चेक के साथ ही प्रशस्ति-पत्र, मेडल व टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने लक्ष्य निर्धारित कर छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हम आपका सम्मान कर रहे है, लेकिन अपनी प्रतिभा को और आगे बढ़ा कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने नाम को आगे बढाना है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टेबलेट दिया जा रहा है। इस टेबलेट का प्रयोग पढाई में अधिक से अधिक करेगें। पढाई से संबंधित आनलाईन सर्च करेगें, मिल जायेगी, जिससे आपका समय बचेगा हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं से उनके कैरियर के संबंध में जानकारी भी ली और सुझाव दिया कि आप सभी एक निश्चित लक्ष्य बनायें और जो लक्ष्य अपनाये है, उसके पीछे सही दिशा में चलें। उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी आगे की कंपटिशन में भी टापर की सूची में ही रहे और जनपद का नाम रोशन करें।
हाई स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों चन्दा यादव, प्रियांशी, अविरल पाण्डेय, प्रिया वरनवाल, वनिशा तिवारी, नजिया खातून, प्रतीक, सुजाता पाण्डेय, पलक पाण्डेय, मुस्कान मौर्या, अमन सिंह, शिवानी गुप्ता, विजय यादव तथा इंटरमीडिएट में मेधावी विद्यार्थियों में ज्योति राजभर, सरिका शर्मा, श्रुति गोड, आंचल, प्रतिभा सिंह, मो0शाहिद अंसारी, ज्योति गोड, अनुज यादव, प्रिया गुप्ता, सुधा यादव को प्रशस्ति-पत्र, मेडल, चेक व टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। दी गयी धनराशि में जनपद स्तर के टाॅपरो में 23 छात्र/छात्राओं को प्रति 21 हजार कुल 04 लाख 83 हजार तथा जनपद की हाई स्कूल की छात्रा अंशु यादव जो प्रदेश स्तर पर टाॅपरों में सम्मिलित रही है, उसे एक लाख का प्रोत्साहन चेक दिया गया।
इस अवसर पर डीआईओएस विनोद कुमार राय, बीएसए हरिशचन्द्र नाथ, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022-2023 Top1 India News | Newsphere by AF themes.
Translate »