खिलाड़ियों और युवाओं को भाजपा सरकार ने दिया उचित सम्मान*जयप्रकाश निषाद
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भाजपा द्वारा आयोजित खेल स्पर्धा के दौरान वॉलीबॉल मैच का उद्घाटन करते हुए क्षेत्रीय विधायक और पूर्व राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने खेल को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर योजनाएं शुरू कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है श्री निषाद ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ योगी सरकार ने युवाओं खिलाड़ियों को हमेशा सम्मान दिया है। आज ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के माध्यम से प्रतिभाओं का उदय हो रहा है इसके लिए दोनों सरकारें बधाई के पात्र हैं। श्री निषाद ने कहा कि आज भाजपा की सरकार ने सभी वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसके माध्यम से किसान नौजवान और युवाओं को मौका मिल रहा है। विधानसभा में जनाधार वाले नेताओं में गिने जाने वाले जयप्रकाश निषाद ने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे आने को लेकर के हम पूरी तरह से कटिबंध हू और सभी मौके पर खिलाड़ियों और युवाओं के साथ खड़ा हूँ।