March 29, 2023

Top1 India News

No. 1 News Portal of India

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बरहज तहसील क्षेत्र में गणतंत्र दिवस

1 min read

रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया

  देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बरहज विधानसभा क्षेत्र देशभक्ति की गीतों व नारो से गुज रहा था।आपको बताते चलें कि गुरुवार को 26 जनवरी के दिन पूरा देश गणतंत्र दिवस के रंग से सराबोर हो रहा था, वही बरहज तहसील के भागलपुर, भलुअनी, आदि के सरकारी व निजी संस्थानों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झण्डा रोहण हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था, जबकि बरहज नगरपालिका वन्देमातरम व जिंदाबाद के नारों से गूँज रहा था, पूरा वातावरण देश भक्ति के रँग में डूब गया था।गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रथमतः तहसील परिसर में झण्डा रोहण उपजिलाधिकारी गजेंद्र कुमार सिंह के द्वारा किया गया,वही सीओ अंशुमान श्रीवास्तव ने क्षेत्राधिकारी मुख्यालय पर झण्डा फहराया, इसी क्रम में थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने तिरंगे को सलामी देते हुए पुलिस जवानों के साथ देश व संविधान के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने का संकल्प लिया।गुरुवार को 26 जनवरी के अवसर पर नगर की सड़को पर स्कूलों के छात्र छात्राओं व नन्हे मुन्ने बच्चो ने परेड निकाल कर, ‘भारत माता की जय, का नारा लगाते हुए व वीर शहीदों के दृश्य को प्रदर्शित करते हए चल रहे थे, और लोगो को गणतंत्र दिवस का एक अनोखा दृश्य देखने को मिल रहा था।26 जनवरी के अवसर पर भाजपा नेता व समाजसेवी श्रीप्रकाश पाल द्वारा बरहज विधानसभा क्षेत्र व नगरपालिका के, जागृति एकेडमी बैरिया करुअना, उमा टेक्निकल कॉलेज, न्यू जेनिथ,जूनियर हाईस्कूल, पचौहा, जीवन शैली स्कूल,यूनियन बैंक सहीत अनेक विद्यालयों में झण्डा फहराया गया। जीवनशैली व उमा टेक्निकल कालेज के छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरा हिदुस्तान गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है।उन्होंने ने बताया की हम सभी को वीर शहीदों की कुर्बानीओ को सदैव याद करते रहना चाहिए, और उनके आदर्शो को आत्मसात कर भारत को महान व उन्नति के पथ ले जाने के लिए सतत प्रयास करते रहना चाहिए।आगे उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए कितनी माताओ व वीरांगनाओं ने अंग्रेजी हुकूमत से अकेले लोहा लिया, वही आजादी में, पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल, सरदार भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल,पण्डित जवाहर लाल नेहरू सहित आदि वीर सपूतों ने अंग्रेजी सरकार के खिलाफ बगावत कर देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
काकोरी कांड के महानायक पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल ने अंग्रजो के दाँत खट्टे कर दिए,परेशान अंग्रेजों ने रामप्रसाद बिस्मिल को गिरफ्तार कर फाँसी की सजा सुनाई , उन्होंने फाँसी का फंदा हँसते हँसते अपने गले डाल ली , ऐसे थे हम सभी के महान वीर सपूत जिन्होंने आजादी के लिए सर्वस्व न्योछावर कर देश को आजादी दिलाई। श्रीप्रकाश पाल ने बच्चो से कहा कि दांडी यात्रा के महान नायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने नमक सत्याग्रह करके, अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा बुलंद किया,इन वीर सपूतों की गाथा को हम सबको सदैव आत्मसात कर जीवन पथ पर आगे बढ़ते रहना चाहिए।
इस अवसर पर अजय सिंह, सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022-2023 Top1 India News | Newsphere by AF themes.
Translate »