सरस्वती एकेडमी डुमरिया लाला मे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गणतंत्र दिवस
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले खुखुन्दू थाना क्षेत्र के सरेया डुमरिया लाला सरस्वती एकेडमी संस्था मे गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरा खुखुन्दू थाना क्षेत्र देशभक्ति की गीतों व नारो से गुज रहा था। आपको बताते चलें कि गुरुवार को 26 जनवरी के दिन पूरा देश गणतंत्र दिवस के रंग से सराबोर हो रहा था, वही सरकारी व निजी संस्थानों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झण्डा रोहण हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था, जबकि सरस्वती एकेडमी सरया, डुमरिया लाला वन्देमातरम व जिंदाबाद के नारों से गूँज रहा था, पूरा वातावरण देश भक्ति के रँग में डूब गया था। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रथमतः स्कुल परिसर में झण्डा रोहण द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता सरस्वती एकेडमी संस्था के प्रबन्धक सुबोध श्रीवास्तव,संरक्षक सावन श्रीवास्तव ने स्कुल परिसर मे झण्डा फहराया, इसी क्रम में डॉक्टर जीएन श्रीवास्तव, भूलन यादव प्रधान, मंटू कुमार प्रधान,लल्लन पटेल बीडीसी, पीयूष दुबे भीम सिंह, राम आशीष चौहान, अमरीश यादव, व सभी बच्चों ने तिरंगे को सलामी देते हुए बच्चों के साथ देश व संविधान के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने का संकल्प लिया।गुरुवार को 26 जनवरी के अवसर पर क्षेत्र के सड़को पर स्कूलों के छात्र छात्राओं व नन्हे मुन्ने बच्चो ने परेड निकाल कर, ‘भारत माता की जय, का नारा लगाते हुए व वीर शहीदों के दृश्य को प्रदर्शित करते हए चल रहे थे, और लोगो को गणतंत्र दिवस का एक अनोखा दृश्य देखने को मिल रहा था। 26 जनवरी के अवसर पर खुखुन्दू थाना क्षेत्र के सरस्वती एकेडमी सरेया,डुमरिया लाला व अनेक विद्यालयों में झण्डा फहराया गया। ग्राम प्रधान व स्कुल प्रबंधक सुबोध श्रीवास्तव ने सरस्वती एकेडमी के छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरा हिदुस्तान गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है।उन्होंने ने बताया की हम सभी को वीर शहीदों की कुर्बानीओ को सदैव याद करते रहना चाहिए, और उनके आदर्शो को आत्मसात कर भारत को महान व उन्नति के पथ ले जाने के लिए सतत प्रयास करते रहना चाहिए।आगे उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए कितनी माताओ व वीरांगनाओं ने अंग्रेजी हुकूमत से अकेले लोहा लिया, वही आजादी में, पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल, सरदार भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल,पण्डित जवाहर लाल नेहरू सहित आदि वीर सपूतों ने अंग्रेजी सरकार के खिलाफ बगावत कर देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। काकोरी कांड के महानायक पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल ने अंग्रजो के दाँत खट्टे कर दिए,परेशान अंग्रेजों ने रामप्रसाद बिस्मिल को गिरफ्तार कर फाँसी की सजा सुनाई , उन्होंने फाँसी का फंदा हँसते हँसते अपने गले डाल ली , ऐसे थे हम सभी के महान वीर सपूत जिन्होंने आजादी के लिए सर्वस्व न्योछावर कर देश को आजादी दिलाई। श्रीप्रकाश पाल ने बच्चो से कहा कि दांडी यात्रा के महान नायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने नमक सत्याग्रह करके, अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा बुलंद किया,इन वीर सपूतों की गाथा को हम सबको सदैव आत्मसात कर जीवन पथ पर आगे बढ़ते रहना चाहिए।
इस अवसर पर सरस्वती एकेडमी के प्रबंधक सुबोध श्रीवास्तव व संरक्षक सावन श्रीवास्तव द्वारा प्रतियोगिता में सम्मिलित अन्य बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार के रुप में गिफ्ट पैक दिया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर जीएन श्रीवास्तव, भूलन यादव ग्राम प्रधान, मंटू कुमार प्रधान, लल्लन पटेल बीडीसी, पीयूष दुबे, भीम सिंह, राम आशीष चौहान, अमरीश यादव सहित गणमान्य नागरिक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।