मतदान करना सबकी नैतिक जिम्मेदारी – प्रो.एस.एन.तिवारी
1 min readरिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
बीआरडी बीडी पीजी कालेज आश्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने निकाली जागरूकता रैली
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे मतदान के प्रति आम जनमानस को जागरूक रहते हुए मतदान अवश्य करना चाहिए। राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा निकाली गई, मतदाता जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए प्राचार्य शम्भु नाथ तिवारी ने कहा कि, मतदान करके हम सब को अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को समझने की आवश्यकता है। हमारा युवा वर्ग पिछले चुनाव नतीजों से अब धीरे धीरे बढ़कर वोट का मोल समझते हुए वोट कर रहा है, और इसके प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति को मतदान अवश्य करना चाहिए जो कि मतदान हेतु योग्य है। तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं स्वयं सेविकाओं के द्वारा मतदाता दिवस के अवसर सड़क सुरक्षा माह के तहत एक रैली निकाली गई, जो महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर तहसील तक गई। इस रैली में स्वयंसेवकों ने पोस्टर और बैनर के साथ प्रतिभाग किया। प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी गजेंद्र कुमार सिंह, पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास, प्रो. अजय कुमार मिश्र, डॉ. अरमेश कुमार त्रिपाठी, डॉ. अरविंद कुमार पाण्डेय, डॉ. विवेकानंद पाण्डेय के अलावा कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीत कुमार पाण्डेय, विनय मिश्र सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। रैली के वापस आने के बाद प्राचार्य द्वारा स्वयंसेवकों को मतदाता दिवस से संबंधित शपथ भी दिलाई गई। इसमें अंकित पाठक, अजीत यादव, अब्दुल, कयूम, अंशिका पाण्डेय, फिजा खातून, प्रिया गुप्ता, अभिषेक और शीतल गोंड़ ने मुख्य रूप से प्रतिभाग किया।