स्वामी प्रसाद मौर्या केवल मुसलमान मतों का हासिल करने के लिए बेतुका बयान दे रहे है-बब्बन सिंह रघुवंशी
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के सलेमपुर के डाकबंगले पर रामचरित मानस पर विवादित टिप्प्णी करने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का विरोध करते हुए विधानसभा सलेमपुर के प्रभारी बब्बन सिंह रघुवंशी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या पागल हो गए है।
उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है
रामचरितमानस हिन्दू समाज का महाग्रंथ है।स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान दर्शाता है वह पागल हो गए है । स्वामी प्रसाद मौर्या केवल मुसलमान मतों का हासिल करने के लिए बेतुका बयान दे रहे है।
उनको पता नही दुनिया के नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज भारत का मुसलमान भी भाजपा का वोट करने का काम कर रहा है।रामचरित्र मानस में मर्यादा पुरुषोत्म राम के जीवन की चर्चा है।
श्रीराम हमलोगो के आदर्श है
सपा नेता स्वामीप्रसाद मौर्य अपनी हार से बौखला गए है। अब उनका पतन निश्चित है। और इस प्रकार के बयान देने वाले को भारत की जनता कभी भी विधानसभा में जाने का मौका नही देंगी।
उक्त अवसर पर मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स मौजूद रहे।