एमएलसी चुनाव में विपक्ष होगा चारो खाने चित्त-विजय लक्ष्मी
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
हर मतदाता तक पार्टी की अपील पहुचाये टोली-अन्तर्यामी
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे गोरखपुर-अयोध्या खण्ड स्नातक निर्वाचन चुनाव हेतु देवरिया नगर मण्डल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक दीनदयाल उपाध्याय सभागार नगर पालिका में हुआ।स्नातन चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने की रणनीति बनी।
बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि गोरखपुर-अयोध्या स्नातक एमएलसी का चुनाव भाजपा जीत चुकी है,अब हमें इस जीत के अन्तर को अधिक से अधिक बढ़ाना है।हर मतदाता के घर तक पहुच भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करें।आप सभी भाजपा के वे कार्यकर्ता है जो निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते है।आप सभी के पास अटल जी की विरासत है,प्रधानमंत्री मोदी जैसा विश्व का सबसे शक्तिशाली विराट व्यक्तित्व और काम है तो मुख्यमंत्री योगी जैसा ईमानदार व मेहनती मुख्यमंत्री है।आप सभी के पास नड्डा और भूपेन्द्र चौधरी जैसा नेतृत्व है जो हर कार्यकर्ता के सुख दुःख को अपना समझता है।आप सभी के मेहनत और परिश्रम की बदौलत एमएलसी के इस चुनाव में विपक्ष चारों खाने चित्त होगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंग ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में लगभग दो हजार मतदाता है,जिनसे सम्पर्क करने के लिये 26 टोलियां बनायी गयी है।प्रत्येक टोली का प्रमुख अपने साथ 3-4 लोगो को लेकर मतदाताओं से संपर्क करे और उन्हें पार्टी की अपील का पत्रक,वैलेट पेपर का नमूना देकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिये मोटिवेट करें।
स्नातक चुनाव जिला संयोजक अजय शाही ने चुनाव से सम्बंधित बारीकियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने तथा संचालन महामंत्री दुर्गेशनाथ त्रिपाठी ने किया।
बैठक में निवर्तमान नपाध्यक्ष अलका सिंह,जिला मंत्री भाजपा निर्मला गौतम,मीडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय,रमेश वर्मा,अंगद मणि,अमर नाथ सिंह,गोविन्द मणि,दिनेश गुप्ता, अखिलेश मिश्र,राजकुमारी देवी,संजू सोनी,एजाज अहमद, मिथिलेश मिश्र,डॉ.सौरभ श्रीवास्तव,डॉ.मकसूदन मणि,नित्यानंद पाण्डेय,सुबोध जायसवाल,अजित मिश्र,रूपम पाण्डेय,आकाश मिश्र,आशीष गुप्ता,वीरेन्द्र सिंह आदि रहें।