रुद्रपुर में 27 को होगी सांसद खेल स्पर्धा, तैयारियों को लेकर हुई भाजपा की बैठक
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
खेल प्रतिभावों को उभारने में मददगार साबित होगी सांसद खेल स्पर्धा: कमलेश पासवान
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के रुद्रपुर में 27 जनवरी को होने वाले सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को विकास खण्ड कार्यालय सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओ की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई है जिसे सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्यातिथि बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि भारत सरकार द्वारा देश में खेल को बढ़ावा देने के लिए सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया है जिसके माध्यम से देश के नैसर्गिक खेल प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलेगा।
श्री पासवान ने कहा कि रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले सांसद खेल स्पर्धा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओ को अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए अभी से लग जाने की जरूरत है जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
बैठक से पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर सांसद द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात विकास खण्ड अधिकारी विवेकानन्द मिश्र, भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छट्ठेलाल निगम, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामसुधारे पासवान, जिला मंत्री महेश मणि त्रिपाठी, विनोद गुप्ता,राजकुमार गुप्ता, संगम धर द्विवेदी, रमेश सिंह, उदयभान सिंह, दिलीप जायसवाल, कमलेश सिंह, मोहन उपाध्याय, राजीव गुप्ता,ई. सुशील चन्द्र गुप्ता, सदानन्द सिंह, ने मुख्यातिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर तेजप्रताप गुप्ता, अंकुर सिंह, मनीष गुप्ता, निखिल मौर्य, सुशील मद्धेशिया, जयराम पासवान, निखिल गुप्ता, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।