न.पं. के नए कार्यालय निर्माण में लापरवाही पर भड़के, डीएम ने लगाई ईओ को फटकार
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्यवाही का दिया आदेश
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे शनिवार को तहसील कार्यालय पर संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान आए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस कप्तान संकल्प शर्मा ने शिवाला वार्ड में बन रहे 2.22 करोड़ के लागत के नगर पंचायत के नए कार्यालय भवन के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया, इस दौरान कार्यालय का निर्माण कार्य ठप्प मिला, और कार्यालय के निर्माण कार्यों में ठेकेदारों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर के मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार शाही को कड़ी फटकार लगाई है। और निर्माण कार्यो में लगी कार्यदायी संस्था शुभम कंस्ट्रक्शन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का भी मौके पर निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन भवन में घास फूस जमने से नाराज दिखे सामानों के इधर उधर बिखरे होने पर तथा पुराने भवन के दीवाल पर पेंटिंग न होने पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की।
कार्यालय के निर्माण कार्यो में लापरवाही और अनियमितता को देखते हुए जिलाधिकारी ने संस्था ठेकेदार के निर्माण कार्यो में देरी पर कार्यदायी संस्था कि इस तरह की घोर लापरवाही किसी तरह से क्षम्य नही की जाएगी इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।