जिलाधिकारी ने किया अग्निशमन केंद्र का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। जिलधिकारी सर्वप्रथम रुद्रपुर में खजुआ चौराहा के निकट निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उक्त केंद्र का निर्माण चार करोड़ रुपये की लागत से राज्य निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। अग्निशमन केंद्र के भवन का निर्माण मार्च 2023 तक पूर्ण होने की संभावना है। जिलाधिकारी ने अग्निशमन केंद्र के चारों ओर चौहद्दी स्पष्ट करने हेतु संकेतक लगाने का निर्देश दिया। निर्माण कार्य पूर्णगुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ किया जाए।
। इस अवसर पर नायब तहसीलदार करण सिंह, ईओ अमिताभ मणि त्रिपाठी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।