छात्रों का भविष्य ही देश का भविष्य तय करता है-रविन्द्र कुशवाहा
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के सलेमपुर के आर.एल. एकेडमी विद्यालय में सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने पीएम मोदी की पुस्तक ”एग्जाम वॉरियर्स” छात्रों में वितरित किया।
छात्रों को सम्बोधित करते हुए सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि छात्रों का भविष्य ही देश का भविष्य तय करता है। इसलिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के भविष्य को निखारने के लिए स्वयं एक्जाम वॉरियर्स पुस्तक लिखी है। वह परीक्षा पर चर्चा के माध्यम से छात्रों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना चाहते हैं जिससे छात्र परीक्षा में सफल हो सके और भविष्य का एक मजबूत भारत बना सके।
सांसद ने कहा कि यह पुस्तक विद्यार्थियों के लिए ही नहीं यह शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण पुस्तक है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने मूलतः परीक्षा के दौरान बच्चों में होने वाले तनाव के संदर्भ में इस पुस्तक का लेखन किया है पर इसमें जीवन प्रबंधन पर भी विशिष्ट जानकारियां दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि पुस्तक में विद्यार्थियों की सहायता के लिए योग के कई आसनों के साथ ही परीक्षा को उत्सव, उमंग और उल्लास से देने, परीक्षा पर हंसते हुए जाने और मुस्कराते हुए आने, वर्तमान में रहने, खेलों से जीवन संवारने आदि पर भी महती सूत्र दिए गए हैं।
कार्यक्रम में आभार व्यक्त प्रबन्धक संदीप श्रीवास्तव ने किया।
उक्त अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स, प्रधानाचार्य संजय पाण्डेय,सुनील यादव स्नेही,अशोक कुशवाहा, संदीप सिंह विशेन,राकेश दूबे एवम राजेश शाह मौजूद रहे।