प्रथमिक विद्यालय में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के मदनचक गांव के प्राथमिक विद्यालय से शीतकालीन अवकाश में कार्यालय के दरवाजे की कुंडी काटकर उसमे रखा 1 हॉर्सपावर का मोटर, नल,थर्मस,पेंट का डिब्बा चोरो अज्ञात लोगों ने चुरा लिया था। प्रभारी प्रधानाध्यापक के तहरीर के आधार पर पुलिस ने आई पी सी की धारा 380,411 में केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही थी।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पुलिस ने गांव के अमरजीत प्रसाद पुत्र रामनरेश (30) और शाह आलम पुत्र रहमान अंसारी (20) के पास से चोरी की पानी की मोटर, थरमस और पेंट के डिब्बे को बरामद किया एव उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।