क्षेत्रीय बिधायक ने मुख्यमंत्री को पत्रक देकर उठाई, नवीन सब्जी मंडी, बसस्टेशन, मिनी स्टेडियम के निर्माण की मांग
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे मकर संक्रांति पर गोरखपुर आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक के दौरान पुरुव मंत्री/ व बिधायक जयप्रकाश निषाद से विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा के दौरान बिधायक द्वारा पत्रक दिया गया है। शुक्रवार को क्षेत्रीय बिधायक जयप्रकाश निषाद ने बसस्टेशन स्थित राजीव गुप्ता के कैम्प कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि जिसमें बिधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत रुद्रपुर नगर में एक हाईटेक बसस्टेशन का निर्माण कराने, तहसील क्षेत्र के किसानों की मांग को देखते हुए नवीन सब्जी मंडी का निर्माण कराने, कछार क्षेत्र के बहने वाली नदियों की समस्याओं के निदान के लिए सम्पवेल पम्प का निर्माण कराने तथा, खिलाड़ियों को प्रेक्टिस व खेल को प्रोत्साहन के लिए क्षेत्र में एक मिनी स्टेडियम के निर्माण की मांग की गई है।
क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने बताया कि क्षेत्र में बहने वाली गोर्रा और राप्ती नदियों के किनारे बने तटबंधों के रखरखाव और मजबूती के लिए बन्धो के उच्चीकरण चौड़ीकरण मरम्मत कार्य को भी मुख्यमंत्री को पत्र द्वारा अवगत कराया गया है हर साल बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए मरम्मत कार्यो को पूरा कराने समेत मांग पत्र को मुख्यमंत्री ने गम्भीरता से लिया और सभी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है।