एम एल सी के प्रस्ताव पर न.पं. में मिली 2 करोड़ लागत के सड़क निर्माण की मंजूरी
1 min readरिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के कुशीनगर से विधान परिषद सदस्य डॉ रतन पाल सिंह के प्रस्ताव पर नगर पंचायत में 2 करोड़ से अधिक के लागत की आर सी सी सड़क व नाले के निर्माण कार्यो की शासन से मंजूरी मिली है। प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा डॉ रतन पाल सिंह ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत 206.87 करोड़ की सड़क परियोजना की मंजूरी मिली है। जिसमे नगर पंचायत के मस्जिद वार्ड में डॉ रामभरोसा त्रिपाठी के मकान से शनि मंदिर तक 39. 97 लाख रुपये लागत से सीसी रोड व नाला निर्माण व मरम्मत कार्य, लालाटोली वार्ड में 39.86 लाख रुपये लागत से राजाराम गुप्ता के मकान से मंटू के दुकान तक सीसी रोड नाला निर्माण मरम्मत कार्य 37.92 लाख के शीतला देवी मंदिर से भोला सिंह के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य, 56 लाख के लागत से जर्जर हो चुके चौहट्टा वार्ड अंतर्गत बैकुंठ धाम जाने वाले मार्ग पर सीसी रोड व नाला निर्माण कार्य समेत कई अन्य वार्डो में भी आर सीसी सड़क व नालों के निर्माण कार्यो की शासन से मंजूरी मिली हुई है।
डॉ रतनपाल सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार नगर निकायों में समुचित विकास कार्यों पर दिल खोलकर धन खर्च कर रही है। सरकार ने निकायों में आने वाले सभी समस्याओं के साथ विकास कार्यों को प्राथमिकता दिया है सरकार ने आजादी के बाद पहली बार गरीबों के लिए काम कर रही है अकेले रुद्रपुर नगर पंचायत में रहने वाले 39 सौ परिवारों को प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत मुफ्त में आवास दिया है। उन्होंने कहा कि नगर के विकास के लिए हम पूरी तरह से संकल्पित हूं।