पेंटिंग प्रतियोगिता में सांसद ने 28 बच्चों को किया पुरस्कृत बढ़ाया हौसला
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे शुक्रवार को ग्राम रामचक में स्थित विद्यालय प्रत्युष विहार में परीक्षा पे चर्चा विषय पर आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता करायी गई, जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया । मेरिट में आने वाले 28 छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए सांसद द्वारा पुरस्कृत किया गया । इसमें प्रत्युष विहार की छात्रा निधि गौतम को प्रथम, कशिश गौतम को द्वितीय तथा महाराणा प्रताप के छात्र नीतेश को तृतीय पुरस्कार दिया गया । वहीं टॉप टेन में प्रीति यादव, अनुजा सलोनी राजभर, सलोनी मद्धेशिया, अंगेश, काजल, शिवांगी व आलोक को भी पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि सांसद कमलेश पासवान ने माँ सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस दौरान मुख्य अतिथि ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि परीक्षा शब्द आते ही मन में एक डर सा उत्पन्न हो जाता है। बच्चों के इस डर को समाप्त करने एवं परीक्षा में सफल होने की तैयारी एवं भय के वातावरण को दूर करने के लिए परीक्षा पर चर्चा जैसे कार्यक्रमों का आयोजन प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच का नतीजा है। युवा वर्ग स्कूली परीक्षाओं सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना एवं देश का भविष्य बना सकें। अध्यक्षता कर रहे अजय कुमार दुबे । कहा कि, तनाव को दूर करने के उपायों एवं स्वयं के अनुभवों को साझा करने से छात्रों को प्रोत्साहन मिलता है। कार्यक्रम का संचालन ई0 रविकांत मणि त्रिपाठी ने किया । इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक विनोद कुमार गुप्ता, पूर्व प्राचार्य कौशल किशोर सिंह, संगम धर दुबे, दिलीप जायसवाल, मोहन उपाध्याय, सुनिल गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता, तेजप्रताप गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे ।