पत्रकारिता के क्षेत्र में सरदार दिलावर सिंह ‘पत्रकार गौरव अलंकरण’ से सम्मानित
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) ने 66 वर्षीय पत्रकार सरदार दिलावर सिंह को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘पत्रकार गौरव अलंकरण’ से सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें ईश्वर प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय देउरा राजा सोनभद्र में भव्य समारोह में दिया गया। समारोह का आयोजन वयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार एवं न्यास के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के 75 वें जन्मदिन पर ‘भारत के विकास में पत्रकारों की भूमिका’ पर दिया गया। उनके इतने बड़े मंच से सम्मानित किए जाने पर प्रबन्ध सम्पादक सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी, रावी शुक्ला, एनडी पाण्डेय ‘देहाती’, विपुल कुमार तिवारी, केपी गुप्ता, श्यामानन्द पाण्डेय, श्याम नारायण मिश्रा, अरुण कुमार पाण्डेय, मुक्तिनाथ उपाध्याय,अन्जनी उपाध्याय, चन्दन गुप्ता, पवन कुमार गुप्ता, पटना वाले खान सर के पिता बशीर खान, अंशु राय, अमित ओमप्रकाश दुबे, सेंट जेवियर्स विद्यालय के प्रधानाचार्य वीके शुक्ला, मानवस्थली पब्लिक स्कूल के निदेशक संजीव दुबे, आरएल एकेडमी के निदेशक संदीप श्रीवास्तव, सेंट पॉल पब्लिक स्कूल के निदेशक विनोद मिश्रा सहित तमाम पत्रकारों बुद्धिजीवियों जनप्रतिनिधियों ने इस उपलब्धि पर सरदार दिलावर सिंह को बधाई दी है l