एमएलसी स्नातक चुनाव हेतु भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने की बैठक
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
20 जनवरी को जनपदस्तरीय स्नातक मतदाता सम्मेलन टाउनहाल के आउटडोरियम में होना
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे एमएलसी स्नातक चुनाव हेतु भाजपा के जिला संयोजक,जिलाउपाध्यक्ष भाजपा, प्रधानाचार्य अजय शाही ने राघव नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता करते हुये कहा कि 30 जनवरी को स्नातक निर्वाचन का चुनाव है।
देवेंद्र प्रताप सिंह को भाजपा ने प्रत्याशी के रूप में उतारा है।
इस चुनाव के सम्बंध में 20 जनवरी को जनपदस्तरीय स्नातक मतदाता सम्मेलन टाउनहाल के आउटडोरियम में होना है,जिसमें एक हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है।जिसमे प्रदेश पदाधिकारी का कोई बड़ा पदाधिकारी भाग लेगा।गोरखपुर क्षेत्र से क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भी सम्मेलन में रहेंगे।मतदाता सम्मेलन में पूरे जिले जनप्रतिनिधियों के अलावा पदाधिकारी,पूरे ब्लाक प्रमुख एवं वरिष्ठ नेतागण प्रतिभाग करेंगे।
इस चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता एक सेना के रूप में कार्य करेंगे।
बहुत से प्रत्याशी जो इस चुनाव में लड़ने उतरे थे वे भाजपा प्रत्याशी की जीत को देखते हुये समर्थन दे रहे है।इस बार स्नातक चुनाव में भाजपा को वाकओवर मिलने जा रहा है।इस बार जनपद स्तर एवं 17 मतदान केंद्रों पर संचालन समिति बनाई गई है।ये संचालन समिति पूरी संरचना के साथ कार्य किया जा रहा है।चुनाव को जीतने के लिये विधानसभा वार योजना बनाई जा रही है।