प्रधान संगठन ने अशोक मिश्र की अगुवाई में डीएम को सौंपा ज्ञापन
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन के मंडल अध्यक्ष अशोक मिश्र
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन ने सोमवार को अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
प्रधान संगठन ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की
संगठन के जिला अध्यक्ष अशोक मिश्र ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते मनरेगा मजदूरों की बायोमेट्रिक हाजिरी मुश्किल है। ऐसे में इससे निजात दिलाई जाए।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए जब एक साथ बजट मिलेगा तभी ठीक ढंग से विकास कार्य कराए जा सकेंगे।
अशोक मिश्र ने अपने सौपे गए ज्ञापन में कहा है कि इंडिया मार्का हैंडपंपों की मरम्मत के लिए अलग से बजट का प्रावधान किया जाए।
उन्होंने ग्राम प्रधानों के लिए पेंशन, मिड डे मील का कन्वर्जन कास्ट बढ़ाने, ग्राम पंचायतों के विकास का बजट दोगुना करने की मांग की है।
उन्होंने सामुदायिक शौचालय में कार्य कर रहे केयर टेकर का भुगतान ग्राम पंचायतों से न कराने का आदेश जारी करने की मांग की है। इसके साथ ही केयरटेकर का भुगतान उनके खाते में किए जाने की मांग की है।
इस तरह राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन ने कुल 14 मांगे की हैं
इस दौरान ग्राम प्रधान राजेश यादव, जयप्रकाश पाल, राजेंद्र यादव, सदानंद कुशवाहा, राधेश्याम गुप्ता, अशफाक अंसारी, उमेश कुमार, बाबा बालक दास, दुर्गेश यादव, शेषनाथ यादव, राजू सिंह, राकेश कुमार कन्नौजिया, नंदलाल, अंगद यादव, कृष्ण बिहारी, गामा यादव आदि लोग मौजूद रहे।