हार्ट अटैक से दिवंगत हुए साथियों के परिजनों को दी सहायता
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
सीआरपीएफ के साथियों ने बनाया है समूह
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के बरियापुर थाना क्षेत्र निवासी सीआरपीएफ के जवान की ह्दयाघात से दिवंगत होने पर उनके साथियों ने गांव पहुंचकर आर्थिक सहायता दी। देवरिया जनपद के सीआरपीएफ में तैनान जवान ग्रुप बनाकर एक दूसरे को मदद करते हैं।
यह पहल भटनी विकास खण्ड के छपिया जयदेव निवासी सहायक कमान्डेंट राजेश कुमार मौर्य तथा जिगिना मिश्र निवासी जवान अरुणेश कुमार मिश्र ने की है। देवरिया सीआरपीएफ समूह की टीम जवान के घर पहुंचकर उनकी पत्नी रीना तथा बेटी श्वेता तथा पुत्र शुभम को सहायता दी। प्रभुनाथ के गांव पहुंचने वालों में प्रिंस कुमार मिश्र, शैलेन्द्र मिश्र, अनुप कुमार, अनिल कुमार, सुधाकर,ऋषिकेश गोड़, नागेन्द्र कुमार, एसएन मिश्र अदि प्रमुख रुप से शामिल रहे।