किसानों का हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- अलका
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भाजपा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा गौ आधारित प्राकृतिक खेती एवं केंद्र और प्रदेश सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा के लिये खरजरवा के हनुमान मंदिर प्रांगण में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अलका सिंह ने कहा कि किसानों का हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है, भाजपा सरकार ने गौ आधारित प्राकृतिक खेती के लिये किसानों को संसाधन और अनुदान मुहैया करा रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों को इस मुहिम से जुड़ने का आहवाहन कर रहे है।
भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार आमजन के हित के लिये सैकड़ो योजनाएं चला रही है, हम सभी को जागरूक होकर उसका लाभ लेना चाहिए, लाभार्थियों को सीधा लाभ पहुचाना सरकार की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर जरूरतमंदों में निःशुल्क कम्बल वितरित किया गया।
गोष्ठी में मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, प्रिन्स शर्मा, मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा दिनेश गुप्ता, ग्राम प्रधान अबशाद अंसारी, प्रमोद पाण्डेय, अभिलाष सिंह उपस्थित रहे।