बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर का बयान हिन्दू वर्ग के आस्था से खिलवाड़ है- कन्हैया लाल जायसवाल
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भाजपा सलेमपुर मण्डल के मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के बयान को हिन्दू वर्ग के आस्था से खिलवाड़ बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री सस्ती लोकप्रियता व कुंठित मानसिकता के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारों पर बार-बार हिंदू संस्कृति व हिंदुओं के अराध्य राम चरित्र मानस जैसे पवित्र ग्रंथ का अपमान कर हिंदुओं के आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । भाजपा कार्यकर्ता और न ही समाज के लोग इसे बर्दाश्त करेंगें ।बिहार में बढ़ते शैक्षणिक अराजकता ,भ्रष्टाचार लूट खसोट, बेरोजगारी, बांग्लादेशी घुसपैठ आदि जैसे विकराल समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए शिक्षा मंत्री बयान दे रहे हैं ।शिक्षा मंत्री को दिए गए बयान को वापस लेते हुए शीघ्र माफी मांगे और मुख्यमंत्री ऐसे मंत्री को जल्द से जल्द मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।
प्रभू श्रीराम हमलोगों के आराध्य है।समाज मे अराजकता फैलाने के लिए कोई मंत्री हो या मुख्यमंत्री हो बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रामचरितमानस जोड़ने वाला ग्रंथ है, तोड़ने वाला नहीं। रामचरितमानस मानवता को बढ़ावा देने वाला ग्रंथ है। यह भारतीय संस्कृति का स्वरूप है, यह हमारे देश का गौरव है। रामचरितमानस पर इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उक्त अवसर पर मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स मौजूद रहे।