राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त विभाग करे मामलों को चिन्हित – अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश
1 min readरिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जनपद न्यायालय के सभागार कक्ष में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने सबंधित विभागों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विभाग अभी से नोडल अधिकारी को नियुक्त करें जिससे मामलों का चिह्नांकन कर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण किया जा सके उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारीगण तहसील स्तर पर बैठकों को आयोजित कर मामलों को चिन्हित करें तथा राजस्व से संबंधित मामले, श्रम विभाग के मामले, विद्युत विभाग के मामले, दुर्घटना बीमा से संबंधित मामले को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करने हेतु अभी से तैयारी करें |
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव इशरत परवीन फारुकी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को नोटिसों का तामिला समय से कराने हेतु निर्देशित किया गया उन्होंने कहा कि इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 फरवरी 2023 दिन शनिवार को होने जा रहा हैं जिसमें बैंक ऋण, दुर्घटना बीमा, श्रम विभाग, विद्युत विभाग, राजस्व विभाग, पारिवारिक मामले, अन्य कोई भी सुलहनीय मामले या छोटे-मोटे मामले से संबंधित मामलें का निस्तारण किया जाना हैं।
इस बैठक में उपजिलाधिकारीगण,तहसीलदार, प्रतिनिधि प्रभागीय वनाधिकारी, उप संभागीय परिवहन अधिकारी, राजस्व निरीक्षक नगरपालिका, श्रम सहायक आयुक्त, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड,
प्रतिनिधि दूर संचार जिला प्रबन्धक (बी0एस0एन0एल0), जिला आबकारी अधिकारी, इत्यादि लोग उपस्थित रहें।