सामूहिक भोज से सामाजिक समरसता आती है-स्वामी राधारंग
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे सलेमपुर के महदहा बाग स्थित प्रभु प्रेम मिशन धाम पर मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर प्रभु प्रेम मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी राधारंग जी ने कहा कि
शास्त्रों के अनुसार सूर्य का उत्तरायण होना काफी शुभ माना जाता है। सामूहिक भोज से सामाजिक समरसता आती है।
हिंदू वैदिक संस्कृति में मकर संक्रांति का खास महत्व है, और पूरे भारत में यह त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन से ही सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है जिसके चलते यह दिन मनाया जाता है।इसके साथ ही पृथ्वी अपने उत्तरी भाग में घूमना शुरू कर देती है जो दर्शाता है कि गर्मियां शुरू हो रही हैं।
उक्त अवसर पर जिलामंत्री अभिषेक जायसवाल ने उनको अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
उक्त अवसर पर अजय दूबे वत्स,मुरली गुप्ता,दीपक बाबा,अमरेंद्र जायसवाल,रतन गुप्ता,रामबिलास तिवारी,राजन तिवारी,अभय तिवारी,शिवाकांत तिवारी,अनूप उपाध्याय, सन्नी यादव आदि उपस्थित रहे।