अन्नदाताओं की चिंता कर रही भाजपा सरकार – सुरेन्द्र चौरसिया
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भाजपा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा रामपुर कारखाना विधानसभा के बरियारपुर मण्डल के बनरहा मण्डल में केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और मोटा अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये अलाव पर चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के लिये हर सुविधा मुहैया करा रही है, सरकार गाँवो में रहने वाले किसानों के लिये हर घर नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिये पानी की टंकी की स्थापना कर रही है।
सरकार ने किसान परिवार की महिलाओं के लिये उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस दिया है,महिलाओं के मान-सम्मान के लिए गांव के हर घर को इज्जत घर दिया है।
मोदी सरकार भारत की संस्कृति और सभ्यता की रक्षा के लिये कार्य किया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटा अनाज के प्रयोग पर जोर दिया है, मोटा अनाज को उगाकर किसान अपनी आय को बढ़ा सकते है।
भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार मोटा अनाज के उत्पादन के लिये संसाधन उपलब्ध करा रही है, हम सभी को जागरूक होकर मोटे अनाज के पैदावार को बढ़ाना चाहिए , जिससे भारत आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके और किसानों को आय दुगुनी हो सके।
मण्डल अध्यक्ष अरुण मिश्र ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामन्त्री अखिलेश ने किया।
कार्यक्रम को क्षेत्रीय पदाधिकारी किसान मोर्चा दिवाकर चन्द्र यादव, नागेन्द्र सिंह सैथवार,हरीश त्रिपाठी, कृष्णानद गिरी,रमेश यादव, राजू पाण्डेय, संजय सोनकर, सुनील मद्देशिया उपस्थित रहे।