27 को विद्यालयों में पीएम के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का होगा प्रसारण
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे 27 जनवरी को प्रातः 11:00 प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के छठवें संस्करण का प्रसारण हर लोकसभा क्षेत्रों में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की भागीदारी के बीच होना है।इसकी तैयारी के लिए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक औरा चौरी भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष, इस कार्यक्रम के संयोजक अजय कुमार दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा कहते हैं कि परीक्षा के दौरान छात्र दहशत के माहौल से दूर रहें ,दोस्तों की नकल ना करें, जो कुछ भी हो आत्मविश्वास के साथ करते रहे,इस मूड के साथ परीक्षार्थी परीक्षा दें। इसलिए इस बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन देवरिया जनपद के तीनो लोकसभाओं देवरिया सदर, सलेमपुर और बांसगांव में किया जायेगा। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम परीक्षा देने वाले छात्रों के बीच विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को छात्र एलईडी के माध्यम से सुनेंगे । इस कार्यक्रम से पहले यानी20 जनवरी से पूर्व हर जिले में आर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से संबंधित होगा।कार्यक्रम में 9 वीं कक्षा से 12 वीं कक्षा के विद्यार्थी कम से कम 500 की संख्या में भाग ले इसकी तैयारी की जा रही है। इसमें से चयनित एक, दो और तीन स्थान के छात्रों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। साथ ही 10 सर्वश्रेष्ठ तथा 25 श्रेष्ठ छात्रों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।कार्यक्रम के प्रसारण के लिये विद्यालयों में संयोजक जल्द ही बना लिये जाएंगे।इन कार्यक्रमो में जनप्रतिनिधियों खासकर सांसदों की उपस्थिति अवश्य रहेंगी।
इस दौरान सह संयोजक विनोद गुप्ता,सह संयोजक अभिषेक जायसवाल, जिलामहामंत्री प्रमोद शाही,मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय,कामेश्वर तिवारी,नरेन्द्र तिवारी,सुमेश्वर नाथ तिवारी,अजय दूबे वत्स आदि रहे।