बार संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों को एमएलसी ने दिलाई शपथ
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और मन्त्री समेत पूरे कार्यकारिणी के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को तहसील सभागार में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन मधुसूदन त्रिपाठी व एमएलसी डॉ0 रतनपाल सिंह ने तहसील बार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बृजबिहारी पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार पाठक, महामंत्री शशिभूषण मिश्र, कोषाध्यक्ष बलवंत कुमार सहित सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर नवनिर्वचित अध्यक्ष बृजबिहारी पाण्डेय ने सभी अतिथियों तथा अधिवक्ताओं का स्वागत किया तथा संघ की गरिमा बनाए रखने व आपसी तालमेल के साथ कार्य करने की बात कही। मुख्य अतिथि डॉ रतनपाल सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के हक और मान-सम्मान के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे । बार काउंसिल के चेयरमैन मधुसूदन त्रिपाठी ने पदाधिकारियों को निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वाह करने की सलाह दी । समारोह को प्रमोद कुमार सिंह, मौलि ओझा, फणीन्द्र नाथ पांडे राजेश त्रिपाठी ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर ओपी मणि त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन छठ्ठेलाल निगम, विनोद गुप्ता, मोहन उपाध्याय, जितेंद्र गुप्ता, दिलीप जायसवाल, सतीश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।