देवरिया रोडवेज परिसर में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
रोडवेज कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण, यातायात माह के तहत हुआ आयोजन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के रोडवेज बस स्टेशन मे यातायात माह 5 जनवरी से 4 फरवरी के आयोजन के क्रम में सिविल लाइन स्थित रोडवेज परिसर में रविवार को रोडवेज कर्मियों के स्वास्थ्य और आंखों का परीक्षण हुआ। इस दौरान उन्हें दवाएं और चश्मे भी दिए गए। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एके शुक्ल ने बताया है कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार “सड़क सुरक्षा माह” के अंतर्गत रविवार को स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण का आयोजन रोडवेज परिसर में किया गया। 52 चालकों और परिचालकों का हुआ नेत्र परीक्षण इसमें नेत्र चिकित्सक, डा अदिति, डा महेश प्रजापति और डा रत्नेश (एमडी) ने रोडवेज कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
डा संजीव गुप्ता ने 52 चालकों और परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया।जिसमें 28 चालक नेत्र परीक्षण में उत्तीर्ण हुए तथा 24 चालकों को डाक्टरों ने चश्मा लगाने की सलाह दी।
ये रहे मौजूद👇
यातायात माह के दौरान रोडवेज कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण के कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजेश झा, अधीशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी आर के सिंह, एआरएम ओ पी ओझा, एआरटीओ आशुतोष शुक्ला, यात्री कर अधिकारी अनिल तिवारी, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) प्रदीप यादव, टीएसआई गुलाब सिंह आदि मौजूद रहे।