ठंडक से ठहरी जिंदगी की रफ्तार, 7 डिग्री तक पहुचा न्यूनतम पारा
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे शीतलहर और कड़ाके की सर्दी से से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। क्षेत्र में एक सप्ताह से शीतलहर और गलन से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है कई दिनों से धूप दिखाई नही दिया। नए साल के आरम्भ के बाद भीषण कोहरा गलन से अधिकांश लोग घरों में ही दुबके हैं।
पारा लुढ़ककर न्यूनतम 7 डिग्री तक पहुच गया हैं। मौसम में सर्दी और ठंडक से व्यापार और कारोबार पूरी तरह से प्रभावित है प्लेन कपड़े के साथ आग से बचाव के लिए सूखी लकड़ी की खरीदारी जहां कर रहे हैं लोग वही इलेक्ट्रिक मीटर का भी उपयोग कर रहे हैं और इन दुकानों पर बिक्री भी देखी जा सकती है। 1 से 8 तक के प्राइवेट विद्यालय जिलाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करते देखे जा सकते हैं l
परिषदीय स्कूल बंद होने से हालांकि छोटे मासूमों को राहत मिली है लेकिन प्राइवेट विद्यालय अभी भी खुले हैं और कोचिंग सेंटर भी निर्बाध रूप से चल रहे है जहां जाने वाले छात्र और छात्राओं को भी कपकपाती सर्दी में पढ़ाई के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। भीषण ठंडक से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है कामगर मजदूरों को ठंडक में भी काम करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्र के चौराहों पर अभी तक अलाव की व्यवस्था दिखाई नहीं दे रहा वही उपनगर के कुछ स्थानों सार्वजनिक जगह को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश जगहों पर अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं हुई हैं। जान लोग अलाव जलाने की मांग कर रहे है। अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार शाही ने बताया कि ठंडक की वजह से नगर में 50 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है l