छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा, यातायात के लिए दिलाई गयी शपथ
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे गुरुवार को सड़क सुरक्षा यातायात के लिए बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अधिकारी डॉ विनीत पाण्डेय ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के लिए शपथ दिलाया। छात्र छात्राओं ने इस बात के लिए शपथ लिया कि हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाएंगे, साथ ही सुरक्षा का भी ध्यान रखेंगे। शपथ कार्यक्रम महाविद्यालय के कांफ्रेंस हाल में डॉक्टर धनन्जय तिवारी, डॉ अब्दुल हसीब, डॉ विनय तिवारी, डॉक्टर विवेकानंद पाण्डेय, डॉ अनुज श्रीवास्तव, डॉक्टर बृजेश यादव, डॉक्टर संजीव कुमार, रविंद्र मिश्रा, निकेश सिंह, प्रदीप शुक्ला, मनीष श्रीवास्तव, विनय मिश्र, राजीव पाण्डेय, सहित कर्मचारी गण के साथ अंजली पाठक, अंशिका पाण्डेय, गरिमा पाण्डेय, खुशी मिश्रा, जागृति राय, पिंकी गौड़, शीतल गौड़, तनु पाण्डेय, श्वेता कुशवाहा, रजनी गिरी, रजनीकांत, अभिषेक, दिव्या मद्धेशिया, ज्योति जयसवाल, तनु रावत,आदि तमाम छात्र छात्राएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय इकाई द्वारा आयोजित किया गया।