सिपाही की हत्या के मामले मे 12 पर केस, कुछ दिन पहले छुट्टी पर आया था घर
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे यूपी पुलिस के एक सिपाही की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई l हत्या का आरोप गांव के प्रधान पर लगा है l सिपाही के परिवार वालों ने हत्या के आरोपी प्रधान के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है l जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही का नाम विश्वजीत शाह था l सिपाही विश्वजीत देवरिया जिले के थाना लार के महाल मंझरिया गांव का रहने वाला था विश्वजीत की पोस्टिंग जौनपुर जिले में थी l जानकारी के मुताबिक विश्वजीत की हत्या आपसी रंजिश की वजह से की गई है l
यह है पूरा मामला:👇
क्षेत्र के आदर्शनगर पिंडी गांव के रहने वाले 28 वर्षीय विश्वजीत उर्फ राजू प्रसाद पुत्र प्रीतम गोंड जौनपुर में पुलिस लाइन में तैनात थे। कुछ दिन पूर्व वह छुट्टी लेकर गांव आए थे। सिपाही विश्वजीत उर्फ राजू प्रसाद शाम को सामान लेने पिंडी बाजार गए थे। कुछ देर बाद वह घर लौट आए। स्वजन का आरोप है कि करीब 7.30 बजे गांव के करीब सात से आठ की संख्या में लोग लाठी-डंडा लेकर घर में घुस आए और सिपाही पर हमला बोल दिया। पिटाई से वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद हमलावर भाग निकले।
चुनावी रंजिश में हत्या की आशंका:👇
स्वजन व आसपास के लोगों ने सीएचसी लार पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सिपाही के भाई बिरजू गोंड ग्राम प्रधान का चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे। इसको लेकर दूसरा खेमा रंजिश मानता था। उधर, हत्या की सूचना पर पुलिस सीएचसी पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार, सिपाही विश्वजीत उर्फ राजू प्रसाद ने पुलिस में भर्ती होने के बाद बीएसएफ की नौकरी छोड़ दी थी। वह कुछ दिन तक एसटीएफ में भी तैनात थे। सिपाही की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। घरवालों का रो- रोकर बुरा हाल है।