चोरो ने घर के सामने से उड़ाई फारचूनर गाड़ी
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे मे कैद, 4 माह पहले खरीदी थी गाड़ी
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे में चोरों ने एक बार फिर से पुलिस गश्त की पोल खोल दी है।
जानकारी के मुताबिक ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गरुलपार पुलिस चौकी क्षेत्र का है, जहां से बीती रात व्यवसायी के घर के सामने से चोरों ने बड़े आसानी से फारचूनर कार उड़ा दी। सुबह उठने पर व्यवसाई ने देखा कि उसकी फारचूनर कार दरवाजे से गायब है। पीड़ित व्यवसाई ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गरुलपार पुलिस चौकी क्षेत्र के शीतल कटरा के पीछे मोती लाल रोड निवासी दीपक गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता गल्ला व्यवसाई हैं। चार महीना पहले एक ब्रोकर के माध्यम से इन्होंने प्रतापगढ़ निवासी अजय कुमार सिंह से (यूपी70GN 1213) नंबर की फार्च्यूनर कार 22 लाख 50 हजार में 4 महीने पहले खरीदी थी । सीसीटीवी में कैद हुई घटना बीती रात 9 बजे इन्होंने अपनी कार को घर के सामने रोज की भांति खड़ा कर सो गए। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के अनुसार रात 2 बजकर 41 मिनट पर आए चोरों ने गाड़ी का लाक खोलकर 2:50 मिनट पर अमर ज्योति चौराहा से मोती लाल रोड होते हुए फरार हो गए। सीओ सिटी श्रेयश त्रिपाठी ने बताया कि वाहन स्वामी द्वारा वाहन चोरी की सूचना पर चौकी प्रभारी सरोजनी वर्मा के साथ मौके पर गया था। सीसीटीवी में चोरी की घटना दर्ज है। मामले की जांच की जा रही है।