मानव अधिकार सहायता संघ ने ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के तत्वाधान में एक बैठक आयोजित किया
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के लार मे मानव अधिकार सहायता संघ ने ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के तत्वाधान में एक बैठक आयोजित किया यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज मठ लार पे किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रांत प्रभारी व जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार योगी व भा0 जी0 बी0 नि0 के अभिकर्ता “हैदर अली “ने किया प्रांत प्रभारी अखिलेश कुमार योगी ने खुशबू गुप्ता को ब्लॉक अध्यक्ष के बाद जिले का महामंत्री का दायित्व दिया और तपेश्वरी देवी जो ब्लॉक उपाध्यक्ष थी उनको लार ब्लॉक का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया ज्योति खरवार को जो जिला के परिचारिका थी उनको महिला युवा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाया गया बीरबल यादव जो लार ब्लॉक के उपाध्यक्ष थे उनको लार ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया सरफराज अहमद विधानसभा के उपाध्यक्ष थे इनको विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया राजन गुप्ता जिला और ब्लाक के संयोजक थे इनको जिले का कोषाध्यक्ष बनाया गया रत्नेश खरवार जो जिले के प्रचारक थे इनको युवा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाया गया भूटेली साहनी को जिले का संगठन मंत्री बनाया गया और सुबास सिंह को जिला प्रचारक बनाया गया राजेस विश्वकर्मा जिला प्रचारक बनाया गया और सभी को माला पहना कर स्वागत किया गया और पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया सभी पदाधिकारियों ने अपने नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाया और उनके हौसलों को बढ़ाने का कार्य किया उक्त अवसर पर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के तत्वाधान में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें तमाम कंपनियों के ठगी पीड़ित जमाकर्ताओं की बहुसंख्यक उपस्थिति थी BUDS ऐक्ट 2019 के तहत 9 जनवरी 2023 को माननीय जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देने की सर्वसम्मति बनी इसमें मुख्य रूप से अजीत कुमार मौर्य हैदर अली विजय कुमार जयसवाल रमेश धोनी सुनील त्रिपाठी अजय द्विवेदी जवाहरलाल डॉक्टर साबिर अंसारी बिगु साहनी संजय जयसवाल तमाम ठगी पीड़ित लोग उपस्थित थे। व जिले के जिला संयोजक डॉक्टर पुरुषोत्तम शर्मा प्रांत प्रभारी व जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार योगी महिला प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पूनम देवी ब्लॉक संयोजक लार परी बृजेस कुशवाहा इत्यादि लोग उपस्थित रहे l