मां हीराबेन ने राष्ट्र को दिया कोहिनूर हीरा-जयनाथ कुशवाहा गुड्डन
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे सलेमपुर के डाकबंगले पर भाजपाइयों ने पीएम मोदी की माता हीराबेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यकर्ताओ ने दो मिनट का मौन रखा
भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के रूप में मां हीराबेन मोदी ने राष्ट्र को एक कोहिनूर हीरा दिया जिसकी चमक आज सारी दुनिया को दिखाई दे रही है। विधानसभा प्रभारी बब्बन सिंह रघुवंशी ने कहा कि मां हीराबेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “काम करो बुद्धि से जीवन जियो शुद्धि से” का मूल मंत्र दिया और उसी मूल मंत्र को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी ईमानदारी और कर्मठता के साथ राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।
भाजपा नेता अशोक पाण्डेय ने कहा कि हीराबेन ने अपने संघर्षों के बल पर अपने बेटे को इस लायक बनाया की आज उनके नेतृत्व में भारत मजबूती के साथ वैश्विक पटल पर दिखाई पड़ रहा है।
उक्त अवसर पर शोक सभा मे
जिलामंत्री अभिषेक जायसवाल,दुर्गेश पाण्डेय,रविशंकर मिश्र,अजय दूबे वत्स,बृजेश उपाध्याय, ओमप्रकाश यादव,विनय पाण्डेय,मंटू सिंह,धनन्जय चतुर्वेदी,अशोक तिवारी, छोटेलाल गुप्ता,आशुतोष तिवारी,अवधेश मद्देशिया,राकेश दूबे,कृष्ण कुमार चन्द्र सिंह,इन्द्रजित मौर्य,उमाकांत मिश्र,पिंटू तिवारी,भोला बाबा,संजय श्रीवास्तव, मुन्नी देवी,मन्नजय मौर्य,दीपक श्रीवास्तव, राघवेंद्र पासवान,अमित सिंह,डेविड, विनोद ठठेरा,सम्पूर्णानंद गुप्ता आदि शामिल हुए।