तीन दिवसीय टीएलएम कार्यशाला का हुआ समापन
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के विकास क्षेत्र रामपुर कारखाना के परिषदीय अध्यापकों का तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय टीएलएम कार्यशाला का आयोजन सरदार पटेल बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज सिरसिया पर संपन्न हुआ। टीएलएम कार्यशाला में विकास क्षेत्र रामपुर कारखाना के समस्त प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने टीएलएम बनाने की विधाओं को सीखकर शिक्षण अधिगम सामग्रियों का निर्माण किया।प्रशिक्षक भोला चौधरी,श्रीराम गुप्ता, यासिर अफजल, वीरेंद्र यादव, प्रमोद कुशवाहा, सत्यप्रकाश कुशवाहा,प्रवीण कुमार सिंह, सलोनी कुशवाहा आदि ने टीएलएम के प्रकार, निर्माण की बारीकियों और उपयोग के बारे में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। तैयार सामग्रियों का प्रस्तुतिकरण खण्ड शिक्षा अधिकारी रामपुर कारखाना श्री रोहित पाण्डेय के समक्ष किया गया। इस दौरान एआरपी अशोक साहनी, राघवेंद्र शर्मा, गिरीश कुशवाहा तथा सुरेंद्र पुरी उपस्थित रहे।