भाजपा सरकार में सभी वर्ग का हित संरक्षित-एस.एन.सिंह
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे पिछड़ो का आरक्षण सुनिश्चित करने के बाद ही सरकार निकाय चुनाव करायेगी।भाजपा की सरकार में सबके अधिकार संरक्षित रहेंगे।भाजपा की सरकार में सभी वर्गों के हित मे काम किये जायेंगे।
उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पैनलिस्ट एस.एन.सिंह ने पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुये कहा।उन्होंने कहा कि सरकार और भाजपा संगठन दोनों निकाय चुनाव को लेकर काफी गंभीर है।निकाय चुनाव में दलित,पिछड़ा सबकी हिस्सेदारी हो ऐसा काम सरकार द्वारा किया जायेगा।भाजपा की सरकार ओबीसी आरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध है इसलिये अफवाहबाज विपक्ष परेशान है।डबल इंजन की सरकार में पिछड़ों का सबसे ज्यादा मान-सम्मान और अधिकार मिला है। बीजेपी हमेशा पिछड़ों के साथ थी और रहेगी।
चिंता वह करें जो केवल एक वर्ग को साथ लेकर चलते हैं और कहते हैं हम ओबीसी हैं।
भाजपा ओबीसी वर्ग की चिंता करती हैं करती रहेंगी।
इस दौरान रामदास मिश्र,नवीन सिंह, अम्बिकेश पाण्डेय,अभिजीत उपाध्याय, संजय सिंह,रंजय राय,विद्यासागर गुप्ता आदि रहें।