गरीब सवर्णों के हितों की रक्षा के लिए सवर्ण आयोग का गठन होना आवश्यक- शिवाकांत तिवारी
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के तहसील सलेमपुर भाजपा के नेता शिवाकांत तिवारी ने सवर्ण हितों की रक्षा के लिए सवर्ण आयोग के गठन की मांग की है शिवाकांत तिवारी ने कहा कि सवर्ण समाज के लोग आज बेरोजगारी की समस्या को लेकर अत्यंत ही परेशान है जनहित में जो उनको सहयोग मिलना चाहिए वह मिल नहीं पा रहा,हमे समाज का एक बड़ा तबका मानते हुए
हमारी समस्याएं को समाज के अंदर से दरकिनार किया जाता है आरक्षण के अंदर समानता का विकास नहीं होने से यह समस्याएं उत्पन्न हो रही है इसलिए मैं अपने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार से मांग कर रहा हूं कि देश व प्रदेश में सवर्ण आयोग का गठन हो जिससे एक स्वच्छ समाज के लोगों को विकास हो सके जिससे आरक्षण में भी समानता का अधिकार प्राप्त हो सके