शिक्षक समस्याओं को लेकर बीएसए से मिले शिक्षक संघ के पदाधिकारी
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे राष्ट्रीय शैक्षिक के महासंघ के पदाधिकारियों और शिक्षकों की बैठक आज महासंघ के कैंप ऑफिस किया गया। बैठक में परिषदीय शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया गया और उनके समाधान हेतु बीएसए को पत्र देकर त्वरित समाधान की मांग किया गया।
महासंघ के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द ने कहा शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं लंबित हैं जैसे कैशलेस चिकित्सा बीमा आदेश का क्रियान्वयन रोकने , वरिष्ठता सूची प्रकाशित करें, नगर पालिका विस्तार क्षेत्र के स्कूलों के शिक्षकों को नगरीय आवासीय भत्ता देने, विभिन्न अवकाशों को मानव संपदा पर प्रदर्शित करने ,जिन विद्यालयों में कंपोजिट ग्रांट की धनराशि नहीं गई है अथवा कम गई है उसे सम्यक रूप से प्रेषित करने ,कंपोजिट ग्रांट के सापेक्ष कराए गए कार्यों और उसके भुगतान की प्रक्रिया के बारे में शिक्षकों को जानकारी साझा करने, 31 मार्च 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के समस्त देयकों को समय से तैयार करने शिक्षकों के समस्त बकाया अवशेष के भुगतान करने , अनुदेशक एवं शिक्षा मित्र के मानदेय का समय से भुगतान सुनिश्चित कराने ,एमडीएम के अंतर्गत फल के धनराशि का भुगतान करने आदि।
इन सभी समस्याओं का समय समाधान हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मांग करता है।
प्रतिनिधिमंडल में विवेक कुमार मिश्र अशोक तिवारी जितेंद्र प्रजापति आशुतोष मिश्रा अमन अभिषेक जयसवाल सत्य प्रकाश त्रिपाठी, वागीश मिश्र, रजनीकांत त्रिपाठी, ज्ञानेश यादव, सत्य प्रकाश शर्मा ,शशांक मिश्र ,रामेश्वर कुमार, जयशिव प्रताप चन्द, राजन त्रिपाठी ,राजन पासवान, प्रमोद कुशवाहा आदि शामिल रहे।