देवरिया जेल मे हवन के साथ गायत्री मंत्र हुआ उच्चारण
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे सूबे की जेलो मे जहा कई तरह के जुर्म की सजा काट रहे कैदी बंद है तो कई विचाराधीन कैदी जेल मे रहते है, वही देवरिया जिले के जिला कारगार मे कैदियों के बीच अच्छे माहौल बनाने के लिए गायत्री मंत्रों के उच्चारण के साथ हवन किया गया । बताया जा रहा है कि इसका मकसद बंदी-कैदियों का मानसिक स्वास्थ्य दुरुस्त करना और उन्हें आस्थावान बनाना है, ताकि वे अच्छाई का अनुसरण कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकें। इससे जेल का वातावरण भी भक्तिमय हो रहा है।
वही इस संबंध में जेल अधीक्षक बीएन मिश्रा का कहना है कि देवरिया कारागार इक्कीस सौ कैदी बंद है जिनमे सुधार लाने के लिए तथा अध्यातमक के प्रति रुझान लाने के लिए इस तरह का आयोजन समय समय पर कराया जाता है जिसके लिए गायत्री शक्ति पीठ से जिला कारागार देवरिया में आठ सुधी जन विद्वान आये हुए थे जिन्होंने हवन कराते हुए गायत्री मंत्रों का उच्चारण कराते हुए शक्ति पीठ और अन्य धार्मिक किताबे वितरित किये । उम्मीद है की कैदियों के व्यवहार मे सुधार आयेगा ।