मीडिया,आईटी और सोशल मीडिया दिलायेगा निकाय चुनाव में बहुमत
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले देवरिया नगर पालिका,बैतालपुर और गौरीबाजार नगर पंचायत के सोशल मीडिया,मीडिया और आईटी के वार्ड संयोजको के कार्यशाला का आयोजन औरा चौरी भाजपा कार्यालय पर हुआ।कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये जिला संयोजक सोशल मीडिया तेजबहादुर पाल ने कहा की निकाय चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है।सोशल मीडिया के माध्यम से कोई बात को चंद सेकेण्ड में ही आम लोगो तक पहुचाया जा सकता है।इसलिये सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार का माध्यम आप लोग सोशल मीडिया को बनाये।
मीडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय ने कहा कि मीडिया,सोशल मीडिया और आईटी के कार्यकर्ता रोज एक दूसरे से बातचीत करते रहे।सरकार की योजनाओं और स्थानीय स्तर पर भाजपा सरकार द्वारा कराये गये कार्यो को जनता तक पहुचाने का काम करे।
आईटी संयोजक शिवेश पाण्डेय ने कहा कि आप सभी के बल पर ही भाजपा निकाय चुनाव में विजय हासिल करेंगी।
इस दौरान शैलेश शर्मा,सुधीर श्रीवास्तव,राहुल कुमार,शुभम मणि त्रिपाठी,घनानन्द राव,अमित मौर्य,सीताराम पाण्डेय,सूर्यांश कुशवाहा,विशाल प्रताप,संजय यादव,दिग्विजय गिरी,सत्यप्रकाश सिंह,अतुल मणि,धनंजय पासवान आदि रहे।