डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सभी शक्ति केन्द्रो पर मनाया गया
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सभी शक्ति केंद्रों पर मनाया गया।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि किया और सहभोज का आयोजन किया गया।इसी के क्रम में गौरीबाजार के चंद्रशेखर नगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये जिला प्रभारी सुनील गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम सभी लोग बाबा साहब के विचारों पर चलने का संकल्प लेंगे। उनकी दिखाए हुए मार्ग पर चलें। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने गरीब, मजदूर, दलित, शोषित समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए संघर्ष किया। उनके संघर्षों का परिणाम है कि देश के प्रत्येक नागरिक को वोट देने का अधिकार मिला है।
नगर पंचायत प्रभारी राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि बाबा साहब ने गरीब मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने जाति धर्म सभी भेदों को मिटाते हुए संविधान का निर्माण किया था, जिससे सभी लोगों को अपना अधिकार मिल सके।
इस दौरान बृजेश गुप्ता,विनय जायसवाल,वंदना मद्धेशिया,दिनेश पाण्डेय,आदित्य सिंह,संजय प्रसाद आदि रहे।
भाजपा कार्यालय औरा चौरी पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलामहामंत्री प्रमोद शाही ने कहा कि बाबा साहब के दिए संविधान से ही आज देश आगे बढ़ रहा है।
इस दौरान अम्बिकेश पाण्डेय,पंकज मणि,शुभम मणि,शिवेश पांडेय,संजय श्रीवास्तव,मारकंडेय गिरी आदि रहे।
लार के पिपरा वार्ड के हरिजन बस्ती में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज देवी ने कहा कि बाबा साहब का पूरी मानवता के लिए बहुत बड़ी देन हिंदुस्तान का संविधान है।अगर आज ये संविधान दलितों पिछड़ों के हक की बात करता है, वंचितों की हक की बात करता है तो इसके पीछे बाबा साहब अंबेडकर का प्रयास है।
इस दौरान भूलन प्रसाद,रामचंद्र प्रसाद,जयराम प्रसाद,हितेन्द्र आदि रहे।