एक कदम स्वच्छता की ओर, नपा की अनोखी पहल
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे शनिवार को नगर पालिका गौरा बरहज के द्वारा चल रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत, सड़क पर 75 वर्ष, 75 घंटे स्लोगन, रोड पर स्वच्छता प्रदर्शनी कार्यक्रम का अभियान शुरू किया गया।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि थाना रोड, केडिया धर्मशाला के पास अमृत महोत्सव 75 वर्ष 75 घंटे स्वच्छता अभियान का स्लोगन, सड़क पर प्रदर्शनी कर किया गया।
वही नगर पालिका परिषद गौरा के कर्मचारियों द्वारा सड़क पर एक कदम स्वच्छता की ओर, सड़क पर स्लोगन बनाकर प्रदर्शन किया गया और आगे कहा गया कि, आप लोग रोड पर कूड़ा कबाड़ा ना फेके नगर को साफ सुथरा बनाए रखें।इस अवसर पर नपा के कर्मचारी मनोज गुप्ता ,राजेश जायसवाल ,बसंत, इजहार आदि कर्मचारी मौजूद थे।