सीमेंट व ईंट लदी ट्रॉली पलटने से एक मजदूर की मौत, एक घायल
1 min readरिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के भठवा तिवारी गांव के समीप पकड़ी बाबू बंगरा मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर में सीमेंट की ईंट लदी डबल ट्रॉली ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गई। ईंट में दबकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे को जिला अस्पताल भेज दिया।
सलेमपुर कोतवाली की एक सीमेंट वाली ईंट बनाने वाले ईंट भठ्ठे से दो पहिए की डबल ट्रॉली पर लदी ईंट ट्रैक्टर चालक लेकर भाटपाररानी के लिए निकला था। इसी बीच पकड़ी बाबू बंगरा मार्ग पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली भठवा तिवारी स्थित पौधशाला के पास गड्ढे में पलट गई। इसमें रामपुर कारखाना के डुमरी निवासी मजदूर अमित की मौत हो गई।
दूसरे घायल मजदूर मऊ जनपद के रामपुर बिलौली थाना निवासी फूलपुर गांव के अनिल गुप्ता (38) को भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया है कि डबल ट्रॉली पलट गई। इसमें मजदूर अमित की मौत हो गई।