शिक्षक की संकुल बैठक न्याय पंचायत कोड़रा में हई संपन्न
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो चीफ देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के न्याय पंचायत कोड़रा के समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक संकुल व टीम एआरपी भाटपार रानी की मासिक संकुल बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय कोड़रा के परिसर में आयोजित हुई, बैठक का शुभारंभ संचालक वेदप्रकाश ने मधुर ईश्वर भक्ति गीत ‘दाता तेरे सुमिरन का वरदान जो मिल जाए’ से किया, बैठक को सम्बोधित करते हुए संकुल नोडल अर्पण भारती ने कहा कि शिक्षकों पर चाहे जितना भी कार्याधिक्य हो या अन्य कारणवश कोई तनाव हो लेकिन विद्यालय में हमेशा स्वयं व बच्चों को भी खुश रखने की कोशिश करनी चाहिए इससे परिवेश में सकारात्मकता आती है, एआरपी संजय सिंह ने सभी शिक्षक वक्ताओं के मुख्य बिन्दुओं व समस्याओं पर फोकस करते हुए समाधान के प्रयासों पर सम्यक् विमर्श प्रदान किया, अपने वक्तव्य में प्रेरक शेरो शायरी को समाहित करते हुए एआरपी मो०सगीर ने विद्यालयों में आने वाली छोटी छोटी कठिनाइयों को आपसी सामंजस्य से दूर करने व एक दूसरे से प्रेरित होने पर बल दिया बैठक की अध्यक्षता किरण पाण्डेय व कुशल बैठक व्यवस्था विवेक कुमार द्वारा की गई, बैठक में प्रदीप कुशवाहा, अंकुर गुप्ता, मनीष यादव, श्रवण गुप्ता,विनोद प्रसाद, यशवंत आदि शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।