देवरिया जिले मे आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को धूम धाम से मनाया गया
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो चीफ देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे आठवें योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 21 जून 2022 को रवींद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया में प्रातः 06 बजे से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री संजीव कुमार व जनपद देवरिया के जिलाधिकारी जे. पी. सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी जे.पी.सिंह, कर्मठ मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी, राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी आदि विभिन्न संगात्मक विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिभागिता रही।
कार्यक्रम का संचालन रविकांत मणि त्रिपाठी जी के द्वारा किया गया।
इसके पश्चात माननीय मंत्री जी ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से आज यह दिवस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहा है और सम्पूर्ण विश्व के लोग योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाते हुए लाभान्वित हो रहे हैं।
जिलाधिकारी देवरिया द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के सभी स्वयंसेवको से की गई अपील के क्रम में केन्द्र के अधीन जनपद देवरिया के विभिन्न विकास खण्डों में कार्यरत सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उपस्थित होकर योगाभ्यास के सफल आयोजन में अपना प्रभावी योगदान किया गया।
कार्यक्रम समापन के पश्चात रामलीला मैदान स्थित नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के केन्द्र कार्यालय पर उपस्थित सभी युवा मंडल व युवती मण्डल पदाधिकारियों व सदस्यो को जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी के द्वारा आठवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दे करके सम्मानित कर, योग के महत्व व प्रधानमंत्री जी के फिट इण्डिया कार्यक्रम के संदर्भ में विधिवत प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी युवाओं और युवतियों को अपने दैनिक क्रिया कलापों में प्रतिदिन योग को शामिल करने की भी अपील की।
राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि इससे व्यक्ति मानसिक व शारीरिक दोनो स्वस्थ रहता है योग भारतीय सांस्कृतिक विरासत है जिसका लाभ पूरी दुनिया उठा रही है हमारी बदलती जीवन शैली को संतुलित रखने में योग की भूमिका महत्वपूर्ण है।
उक्त अवसर पर शुभम त्रिपाठी, देवव्रत पाण्डेय,नागेंद्र यादव, राहुल मल्ल, ऋतुराज गुप्ता, अनूप पाण्डेय, अतुल मिश्रा, दीपक पाल,लक्ष्मी मिश्रा, मोनी विश्वकर्मा,गरिमा पाण्डेय, नेहा राव, शाहजहा खातून, कुमारी नीरज, गरिमा तिवारी,कंचन मौर्या आदि राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको की उपस्थिति रही।