अग्निवीर भर्ती हेतु आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो चीफ देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के थाना भाटपार रानी में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज,एडिशनल पुलिस अधीक्षक सोनकर ,लोकप्रिय एसडीएम भाटपार रानी अरुण कुमार वर्मा,कर्मठ क्षेत्राधिकारी पंचम लाल यादव,थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह और सभी प्रधान साथियों के साथ की उपस्थिति में अग्निवीर भर्ती को लेकर हो रहे उपद्रव को रोकने के लिए वार्ता की गई।
जिसमें सभी अधिकारी गण ने यह आग्रह किया कि कल दिनांक 20,6, 2022 को भाटपार रानी में रैली आयोजित है।आप सभी प्रधान अपने अपने गांव के सभी बच्चों से मिलकर रैली में भाग लेने से रोके और उन्हें समझाएं की सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं और इस तरह का काम न करें ,वरना पुलिस प्रशासन की कार्रवाई में नौजवानों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है ।
अतः सभी प्रधान साथियों से अपील है कि आप सभी अपने अपने गांव में सभी नौजवान बच्चों से मिलकर किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन में जाने से उन्हें रोके और कल सुबह 10:00 बजे किसी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए आप सभी रेलवे स्टेशन भाटपाररानी पर पहुंचने की कृपा करें। जिससे शांति व्यवस्था कायम रखने का प्रयास करें