अग्निपथ योजना से युवाओं के भविष्य को अग्निकुंड मे डाल रही भाजपा : प्रज्ञानन्द चौधरी
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन जिला ब्यूरो चीफ देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव प्रज्ञानन्द चौधरी ने सरकार के अग्निपथ योजना की पुरजोर मुखालफत करते हुए कहा की सरकार की अग्निपथ योजना देश के नौजवानो के भविष्य को अग्निकुंड मे डाल रही है। सरकार के इस योजना से देश का नौजवान हताश , निराश व परेशान है। सरकार की मंशा पर सवालिया निशान उठाते हुए श्री चौधरी ने कहा की सरकार को तुगलकी फरमान जारी करने की आदत सी पड गयी है और सरकार का हर फरमान देशवासियों पर कहर बन कर टुटता है फिर भी सरकार अपने फैसलों से कुछ सिखने के बजाए नित्य नये फैसले से देशवासियों के सामने गंभीर संकट पैदा करती है। देश ने देखा है की नोटबंदी, लाकडाउन,किसान बिल ने कितनो की जिंदगी खत्म कर दिया फिर भी सरकार का देश की सुरक्षा जैसे संवेदनशील मसले पर संवेदनहिन व हठधर्मी बने रहना निहायत अफसोसजनक है। राष्ट्रीय सचिव ने नौजवानो से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा की सरकार के फैसले से निराश होकर हमे धैर्य नही छोडना है बल्की बापु के बताए रास्ते पर चलकर सरकार को उसकी गलती का एहसास कराना होगा । श्री चौधरी ने नौजवानो को भरोसा दिलाते हुए कहा की आपके प्रत्येक संघर्ष मे समाजवादी पार्टी आपके साथ खडी है और कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है