आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के लिए मत मांग रहे विधायक
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन जिला ब्यूरो चीफ देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के भाटपार रानी मे आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव के लिए भाटपार रानी विधान सभा के लोकप्रिय विधायक सभाकुवर कुशवाहा आजमगढ़ लोकसभा की सम्मानित जनता से जमीन पर बैठकर मत मांग रहे है ।मत भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरुहवा के लिए आजमगढ़ के सगड़ी विधानसभा में प्रचार कर जनता से ऐतिहासिक मत देने की अपील करते जमीन के नेता जननायक लोकप्रिय विधायक भाटपाररानी सभा कुँवर कुशवाहा ने जनता से अपील की भाजपा प्रत्यासी को भारी से भारी मतों से विजयी बनाए